hajipur news. प्रत्येक पंचायत में बनेगा खेल का मैदान : डीएम

मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए समीक्षा बैठक के बाद डीएम यशपाल मीणा ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही मिशन मोड में कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:09 PM

हाजीपुर. मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए समीक्षा बैठक के बाद डीएम यशपाल मीणा ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही मिशन मोड में कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि शीघ्र चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. जिले में जो 44 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है. यह भी देखे कि उसमें खराब मटेरियल तो नहीं लगा है. इसकी मॉनीटरिंग करें. सभी आरटीपीएस काउंटर को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया. जिला प्रबंधक, एसएफसी को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न का गुणवत्ता के साथ ससमय वितरण करायें तथा महीने की 20 तारीख तक इसका वितरण सुनिश्चित करें. जितने भी लाभार्थी हैं उनका ई केवाईसी कर लें. इसका लाभ है कि लाभार्थी देश में कहीं भी हो, किसी भी दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं. बताया गया कि वैशाली जिला में 70% लाभार्थियों का ई केवाईसी हो चुका है. जन वितरण प्रणाली दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने, सभी दुकानों की जांच तीन महीने में एक बार जरूर करने को कहा गया. डीएम ने कृषि विभाग की सात निश्चय की योजना हर खेत तक सिंचाई का पानी के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लंबित ई केवाईसी को तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में 15 अक्टूबर तक आवेदन देना है. डीटीओ को निर्देश दिया गया कि इसकी प्रगति के बारे में वे प्रतिदिन रिपोर्ट देंगे. उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराएं. प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के माध्यम से खेल का मैदान बनना है, इसकी भी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों को मिशन 100 डेज के तहत दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और आवास सहायकों को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version