हमने 17 महीने में दी नौकरी, पीएम बतायें कितनों को दी नौकरी : तेजस्वी
महुआ के गांधी मैदान में हाजीपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार राजद के शिवचंद्र राम के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
महुआ. महुआ के गांधी मैदान में हाजीपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार राजद के शिवचंद्र राम के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने तूम तो ठहरे परदेसी, वादा करके चले जाते हो… गाकर कटाक्ष भी किया. केंद्र सरकार पर हर मोर्च पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में बीजेपी सरकार ने देश को कंगाल कर दिया है. मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर लोगों को ठग रही है. मोदी सरकार को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले दस वर्षों में कितनी नौकरी दी. लेकिन मोदी सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी के मुद्दों से लोगों को ध्यान भटका रही है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें काम करने का मिला तो महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जायेगी. रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को एक लाख रुपये दिये जाएंगे. 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दिया जायेगा. इस दौरान उन्होंने देश की तरक्की, युवाओं को रोजगार देने एवं हर वर्ग एवं तबके के लोगों के विकास के लिए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की. साथ ही कहा कि इस बार झांसे में नहीं आना है और चुपचाप लालटेन छाप पर बटन दबाकर हाजीपुर से राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम को विजयी बनाना है. जनसभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने राज्य और केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है