जंदाहा में ग्रामीणों ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस जवानों को बनाया बंधक, एसपी के पहुंचने पर शांत हुआ मामला

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के जंदाहा प्रखंड में सोमवार की शाम मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मी व मतदान अभिकर्ता के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने सेक्टर पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक एवं महिला पुलिस बल को वाहन सहित बंधक बना लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:06 PM
an image

अरनिया (जंदाहा). हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के जंदाहा प्रखंड में सोमवार की शाम मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मी व मतदान अभिकर्ता के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने सेक्टर पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक एवं महिला पुलिस बल को वाहन सहित बंधक बना लिया. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. एसपी हरकिशोर राय भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. साथ ही पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार जंदाहा प्रखंड के दो मतदान केंद्र पर सुरक्षा बल के जवान व मतदान अभिकर्ता के बीच बहस हुई थी. बताया जाता है कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पीरापुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 107 पर मतदान के दौरान एक मतदान अभिकर्ता एवं सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी के बीच हुई बहस के दौरान मतदान अभिकर्ता की मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्र पर उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक एवं महिला पुलिस बल को वाहन सहित बंधक बना लिया था. वहीं जंदाहा प्रखंड की मुकुंदपुर भाथ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाथ दक्षिणी स्थित मतदान केंद्र संख्या 45 एवं 46 पर भी सुरक्षा बल व स्थानीय लोगों में विवाद हो गया था. इसकी सूचना पर एसपी वहां भी मौके पर पहुंच गये और स्थिति को नियंत्रण में किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version