अपराध की योजना बनाते एक बदमाश को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
लिस इस मामले में जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने शुक्रवार को प्रेस
हाजीपुर. जंदाहा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गराहीं गांव स्थित चिमनी भट्टा के पास से अपराध की योजना बनाते एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही तीन अन्य बदमाश मौके से अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ के दौरान बंहसी ओपी क्षेत्र में बीते 28 मार्च को हुई दुकानदार के साथ लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इस मामले में जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात जंदाहा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माेहिउद्दीनपुर गराहीं गांव स्थित एक बंद पड़े चिमनी भट्टा के पास कुछ बदमाश किसी अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की. पुलिस को देख बदमाश इधर उधर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर एक बदमाश को पकड़ लिया गया. वहीं तीन अन्य बदमाश अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़ा गया बदमाश श्रवण कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव निवासी स्व गौतम सिंह का पुत्र है. वही पुलिस ने फरार बदमाशों की पहचान कर ली है. इस मामले में जंदाहा थाना में गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार बदमाश था दुकानदार से लूट की घटना में शामिल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने बीते 28 मार्च को बहसी ओपी क्षेत्र के बहसी चौक स्थित दुकानदार से पिस्टल के बल पर 10 हजार रुपये नगद तथा मोबाइल एवं दो ग्राहक से मोबाइल लूट मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बताया गया कि उक्त घटना को लेकर दुकानदार गराहीं गांव निवासी रत्नेश कुमार ने तीन चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उक्त मामले को लेकर भी पुलिस बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है