दूध के केन में शराब लेकर सप्लाइ करने जा रहे दो धंधेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरांटी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लरुई रेलवे ढला के पास से दूध के केन में देसी शराब की सप्लाई करने जा रहे दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हाजीपुर.
बरांटी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लरुई रेलवे ढला के पास से दूध के केन में देसी शराब की सप्लाई करने जा रहे दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने दी है. बताया गया कि बरांटी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लरुई ढाला पर जाने वाली मार्ग से दो बाइक पर दूध के केन में देसी शराब लेकर दो धंधेबाज सप्लाई करने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ढाला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दूध का केन लदा दो बाइक को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों बाइक पर लोड केन से कुल 100 लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस ने दोनों बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के लिटियाही गांव निवासी गंगासागर राय के पुत्र गुड्डू राय तथा गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दीवानटोक गांव निवासी रामजन्म राय के पुत्र जनकधारी कुमार के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है