हाजीपुर. महनार थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर तीनमुहानी के पास से अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक देसी मिनीगन, दो बाइक तथा पांच मोबाइल बरामद किये हैं. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम महनार थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि हसनपुर तीन मुहानी के पास कुछ बदमाश किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. सूचना मिलते ही महनार थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. पुलिस ने मौके से चार लोगाें को पकड़ लिया. वहीं एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल हो गया. बताया गया कि पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी मिनीगन तथा एक कट्टा बरामद किया है. बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर बदमाशों ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया. इस मामले में महनार थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी आदित्य कुमार, पिता- राकेश कुमार राय, ग्राम- दक्षिणी धमौन, थाना- पटोरी, जिला- समस्तीपुर रविनंदन कुमार, पिता- तिलक राम, ग्राम- हेतनपुर धमौन, थाना- पटोरी, जिला- समस्तीपुर रवि कुमार उर्फ रंगीला, पिता- स्व शंभू राय, ग्राम- हेतनपुर धमौन, थाना- पटोरी, जिला- समस्तीपुर अभिषेक कुमार, पिता- राज बल्ली राय, ग्राम- हेतनपुर धमौन, थाना- पटोरी, जिला- समस्तीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है