हाजीपुर. नगर थाना के हथसार गंज ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक निजी गर्ल्स स्कूल के पीछे स्थित बांध पर सीएसपी संचालक को लूटने की फिराक में बैठे एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी है. आरोपित पर पहले से लूट का मामला दर्ज बताया गया कि बीते बुधवार को नगर थाना के हथसारगंज ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओपी क्षेत्र के एक स्कूल के पीछे बांध पर एक युवक हथियार के साथ बैठा है. सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. बताया गया कि पुलिस को देखते ही एक युवक तेजी से भागने लगा. भाग रहे युवक को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया. बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज वार्ड संख्या दो निवासी मोहन पासवान के पुत्र सुदीप कुमार उर्फ सुदीन के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी सदर थाना में लूट का एक आपराधिक मामला दर्ज होने का पता चला है. पुलिस इस मामले में उसके गैंग के अन्य सदस्यों का भी पता लगा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के कारण लूट की एक घटना होने से बच गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है