हाजीपुर. सराय थाने की पुलिस ने अख्तियारपुर पटेढ़ा गांव स्थित आम की गाछी के पास से 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, पांच कारतूस, तीन मोबाइल एवं एक लूटी गयी बाइक बरामद की है. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में सदर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में वैशाली पुलिस ने बदमाश को पकड़ने या गिरफ्तार करने में पुलिस की मदद करने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सराय थाने की पुलिस थाना क्षेत्र में गश्ती कर रही थी. इसी दौरान अख्तियारपुर पटेढ़ा गांव स्थित बाम के बगीचे के पास बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरा युवक भागने में सफल हो गया. बदमाश की पहचान विष्णुपुर इंदू गांव निवासी अरुण कुमार शर्मा के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. युवक के पास से हथियार, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया गया है.
पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि दोनों मिलकर हथियार की खरीद-बिक्री करने के लिए घूम रहे थे. गिरफ्तार बदमाश का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. बताया गया कि बीते 24 नवंबर, 2023 को गिरफ्तार बदमाश ने ही सदर थाना क्षेत्र के घोघतनी पेठिया पर विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी थी. इस मामले में सदर थाने की पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी.
गिरफ्तार बदमाश का पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास का पता चला है. उसके विरुद्ध सदर थाने में मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज पाये गये हैं. वहीं सराय थाने में भी लूट, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट के तहत एक मामले दर्ज होने होने की जानकारी मिली है. फरार बदमाश के संबंध में भी पुलिस ने उससे पूछताछ कर जानकारी ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है