21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. महनार के दियारा इलाके में देसी शराब की आठ भट्ठियों पुलिस ने की ध्वस्त

दियारा इलाके में जिस जगह देसी शराब की भट्ठियां संचालित हो रही थी, वहां तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी

महनार. महनार थाना क्षेत्र के बहलोलपुर दियारा में एएलटीएफ-4 के सहयोग से पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर देसी शराब की आठ भट्ठियां ध्वस्त की. साथ ही करीब दो हजार लीटर कच्चा जावा तथा शराब बनाने वाली सामग्री नष्ट की गयी. हालांकि, इस दौरान शराब धंधेबाज मौके से भाग निकलने में सफल रहे. दियारा इलाके में जिस जगह देसी शराब की भट्ठियां संचालित हो रही थी, वहां तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. एसडीआरएफ की वोट से दियारा इलाके के किनारे पहुंची पुलिस को दलदल, कास और खर के बीच से गुजरते हुए भट्ठियों तक पहुंचना पड़ा. यहां जंगल-झाड़ की ओट में शराब की आठ भट्ठियां संचालित हो रही थीं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब की भट्ठी, ड्रम आदि को आग के हवाले कर दिया गया. एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि जिले में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र में लगातार शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी हो रही है. इसी कड़ी में दियारा इलाके में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर देसी शराब की भट्ठियों व कच्चा जावा को नष्ट किया है. भौगोलिक परिस्थिति का धंधेबाजों को मिलता है फायदा महनार थाना क्षेत्र के बहलोलपुर दियारा इलाके की दुर्गम भौगाेलिक परिस्थिति का फायदा शराब धंधेबाजों को मिलता रहा है. यहां दक्षिण की ओर थोड़ी दूर बढ़ने पर पटना एवं थोड़ा पूरब की ओर बढ़ने पर समस्तीपुर जिला शुरू हो जाता है. जिस स्थान पर शराब की भट्ठियों का संचालन हो रहा था, वहां तक पहुंचना भी काफी मुश्किल भरा है. शराब धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी करने गयी पुलिस को भी काफी मुश्किल रास्ते से होकर वहां तक पहुंचना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें