राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर दियारा के कुरथा घाट नदी किनारे पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर देसी शराब की पांच भट्ठियाें को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने करीब 10 हजार लीटर कच्चा जावा को नष्ट कर दिया. वहीं शराब तैयार करने वाले उपकरण को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि इस अभियान के दौरान शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल सकी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर दियारा के कुरथा घाट नदी किनारे देशी शराब की भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर बीते गुरुवार को दियारा इलाके में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान देसी शराब की पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, करीब दस हजार लीटर कच्चा जावा को विनष्ट कर दिया गया. इस दौरान शराब की भट्ठी व व अन्य सामानों को आग के हवाले कर दिया गया. छापेमारी अभियान में एएलटीएफ प्रभारी प्रेम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व चौकीदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है