hajipur news. पुलिस ने गंगा नदी किनारे ध्वस्त की शराब की चार भट्ठियां
13 हजार लीटर से अधिक कच्चा जावा किया विनष्ट, सभी धंधेबाज मौके से भागने में रहे सफल
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाकर चार भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया वहीं भारी मात्रा में देसी शराब बनाने वाली अर्ध निर्मित कच्चा जावा को नष्ट कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से दियारा क्षेत्र के शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस दौरान एक भी धंधेबाज को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल नहीं रही. इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को शराब धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गंगा किनारे क्षेत्र के दियारा इलाका दिवानटोंक गांव के ढ़ाब एवं झाड़ियों में छापेमारी किया गया. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भट्ठियों का पता लगाकर नदी किनारे ढ़ाब में देसी शराब बनाने वाली चार बड़ी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान मौके पर पुलिस ने लगभग 13 हजार लीटर से अधिक अर्ध निर्मित कच्चा जावा तथा गुंड़ के पानी को नष्ट कर दिया है. पुलिस ने मौके से बरामद लगभग दो सौ से अधिक प्लास्टिक एवं लोहे के ड्रम को जलाकर नष्ट कर दिया है. छापेमारी के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. इस दौरान पुलिस के क्षेत्र में पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गये है. यह अभियान दियारा क्षेत्र में लगातार चलायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है