hajipur news. ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर वसूला 1.10 लाख रुपए जुर्माना
एसपी के निर्देश पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने एवं लोगों में यातायात नियम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है
हाजीपुर . ट्रैफिक पुलिस यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने शहर के यादव चौक, राजेंद्र चौक एवं सुभाष चौक पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान लगभग एक सौ से अधिक वाहनों के कागजात एवं ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान काट कर एक लाख दस हजार रुपए जुर्माना वसूल की. ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने एवं लोगों में यातायात नियम के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बताया गया की अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं खासकर शहर में ट्रिपल सवारी करने वाले बाइक चालकों का एचएचडी मशीन से ई चालान काट कर जुर्माना वसूल की गयी है. कार, इ-रिक्शा व ऑटो के कागजात की हुई जांच ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर को जाम मुक्त रखने एवं यातायात नियम के पालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जाएगी. बताया गया कि शहर में काफी संख्या में ऐसे ऑटो चालक है जिनके पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस होते है और न ही वाहन के कागजात पूरे होते है. वैसे ऑटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए काफी संख्या में चालान काटा गया है. इसके साथ ही शहर बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले का बड़े स्तर पर चालान काटा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है