हाजीपुर. जन्माष्टमी व चेहलुम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रहा है. विधि-व्यवस्था को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. विभिन्न स्थानों पर चार से अधिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. जुलूसों की वीडियोग्राफी होगी. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. शनिवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय ने समाहरणालय सभागार में जन्माष्टमी व चेहलुम की ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग की. ज्वाइंट ब्रीफिंग में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में गतिशील तथा सतर्क रहने को कहा. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कहीं कोई डीजे नहीं दिखे. बिजली विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया गया कि वे यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी बिजली का कोई तार खुला न हो या झूल नहीं रहा हो. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को अलर्ट रहने को कहा गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि मेले में जहां झूला लग रहा हो, वहां एसडीओ, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल तथा एमवीआइ सुरक्षा मानकों की जांच कर रिपोर्ट देंगे. जन्माष्टमी में मटका फोड़ने वालों की सुरक्षा पर भी नजर रखने को कहा गया. जुलूस के साथ रहेंगे पदाधिकारी एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि एक दिन के अंतर पर दो पर्व त्योहार हैं, इसलिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विशेष रूप से सतर्क रहें. सभी अपने-अपने प्वाइंट्स पर समय पर पहुंच जाएं. सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. सभी पदाधिकारी जुलूस में शुरुआत से लेकर समाप्ति तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. ऐसे तत्वों से सख्ती से निबटने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया. बनाया गया है जिला कंट्रोल रूम ज्वाइंट ब्रीफिंग के दौरान सभी एसडीओ-एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को लगातार भ्रमणशील रहने को कहा गया. बताया गया कि जहां-जहां जुलूस शोभायात्रा निकाली जायेगी एवं जहां मेले का आयोजन किया जा रहा है, वहां ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. जन्माष्टमी व चेहलुम को लेकर दूरभाष संख्या 06224-260220, पर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यहां तीन तीन पालियों में पदाधिकारी व कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. अपनी जगह से अनुपस्थित या विलंब से आने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. ज्वाइंट ब्रीफिंग में सभी अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थाना अध्यक्ष तथा सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है