15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. पुलिस ने 26 अभियुक्तों के घर चस्पा किया कुर्की इश्तेहार

एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 12 कुर्की का निष्पादन

हाजीपुर. एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पुलिस ने कुर्की इश्तेहार चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के परिजनों को जल्द से जल्द सरेंडर कराने के लिए कहा. वहीं सरेंडर नहीं कराने पर घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. गंभीर कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 12 कुर्की का निष्पादन किया गया. वहीं, जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 26 अभियुक्तों के घर कुर्की इश्तेहार तामिला कराया तथा एक अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती की. बताया गया कि एसपी के निर्देश पर गोरौल थाना की पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे पुलिस का वांछित फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी विंदेश्वर राय के पुत्र गुंजन राय को कुर्की के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, महनार थाना की पुलिस ने करनौती गांव निवासी फरार आरोपित कृष्णमूर्ति ठाकुर के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. बताया गया कि औद्योगिक थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काफी समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त हिलालपुर गांव निवासी उमाशंकर राय के घर इश्तेहार चिपकाया तथा परिजनों को जल्द सरेंडर कराने के लिए कहा. तिसीऔता थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिंडौता गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के घर इश्तेहार चिपकाया तथा उसे पुलिस के समक्ष या न्यायालय में सरेंडर करने के लिए परिजनों को कहा. सुरेंद्र पासवान काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें