Hajipur News : पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब की नौ भट्ठियों को किया ध्वस्त

वैशाली जिले की पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत देसी एवं विदेशी शराब के भंडारण, बिक्री, परिवहन एवं सेवन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में गंगा ब्रिज थाने की पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में अभियान चला कर देसी शराब बनाने वाली कुल नौ भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:44 PM

हाजीपुर. वैशाली जिले की पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. अभियान के तहत देसी एवं विदेशी शराब के भंडारण, बिक्री, परिवहन एवं सेवन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में गंगा ब्रिज थाने की पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में अभियान चला कर देसी शराब बनाने वाली कुल नौ भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. वहीं, पुलिस ने मौके पर 8600 लीटर अर्धनिर्मित कच्चा जावा को नष्ट कर दिया है. पुलिस के इस अभियान से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया. यह जानकारी एसपी ने प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि जिले में पूर्णत: शराबबंदी को लेकर थाने की पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत रविवार की शाम गंगा ब्रिज थाने की पुलिस तथा उत्पाद टीम ने गंगा नदी किनारे दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर तथा ड्रोन से निगरानी कर कुल नौ भट्ठियों का पता लगा कर ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान काफी मात्रा में प्लास्टिक एवं लोहे के ड्रम में भरकर रखे कच्चा जावा, गुड़ के रस आदि को नष्ट कर दिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके साथ ही पुलिस थाना क्षेत्रों में मानवीय सूचना के आधार पर पता लगा कर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. वहीं शराब की खेप भी पकड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version