हाजीपुर . साइबर थाना की पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के एक व्यक्ति का माेबाइल, दूसरे को आलॉट हो जाने के बाद उसके अकाउंट से 41 हजार रुपये निकासी होने के महज 24 घंटे के भीतर रिकवर कर पीड़ित को थाना बुलाकर सौंप दी है. इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी रंजीत कुमार ने साइबर थाना पहुंच कर खाते से 41 हजार रुपये निकासी होने की शिकायत की थी. शिकायत मिलने पर साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से पैसा निकासी करने वाले की पहचान कर संपर्क स्थापित किया. बताया गया कि रंजीत कुमार का मोबाइल दो माह पूर्व कहीं खो गया था. मोबाइल में दो सिम कार्ड लगे थे. उसने एक सिमकार्ड को फिर से चालू करा लिया तथा दूसरे को छोड़ दिया था. वही मोबाइल नंबर उसने बैंक में भी रजिस्टर्ड करा रखा था. यह नंबर झारखंड के पलामू जिले के किसी व्यक्ति के नाम पर चालू हो गया था. उसने जब अपनी यूपीआई बनायी ताे उसके अकाउंट से रंजीत का अकाउंट जुड़ गया. इसके बाद उसने 41 हजार रुपये अपने खाते में डाल लिये. रंजीत के मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आने के बाद उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बैंक अकाउंट को फ्रीज करा दिया. इसके बाद पलामू से आकर उक्त व्यक्ति ने पीड़ित का 41 हजार रुपये वापस कर दिये. साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व भी कई लोगों का पैसा वापस कराया गया है. उन्होंने आम लोगों से साइबर फ्रॉड के मामले में सावधानी बरतने एवं साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल इसकी सूचना साइबर थाना की पुलिस को देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है