HAJIPUR NEWS : पुलिस ने 60 धारकों के लौटाये चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन

HAJIPUR NEWS : ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने सितंबर माह में कुल 60 मोबाइल बरामद कर उसके धारकों को सौंप दिया है.इससे पूर्व में भी पुलिस 493 मोबाइल बरामद कर उसके असली धारकों को सौंप चुकी है. यह जानकारी मंगलवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:10 PM

हाजीपुर. पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश पर जिले की पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान अभियान चला रही है. अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना, ओपी अंतर्गत लोगों के गुम हुए, चोरी हुए या गिरे हुए मोबाइल के संबंध में सनहा या प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है. उसकी बरामदगी के लिए पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामद कर उसके असली धारकों को सौंप देती है. अभियान के तहत पुलिस ने सितंबर माह में कुल 60 मोबाइल बरामद कर उसके धारकों को सौंप दिया है. इससे पूर्व में भी पुलिस 493 मोबाइल बरामद कर उसके असली धारकों को सौंप चुकी है. यह जानकारी मंगलवार को एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस पिछले एक साल से अधिक समय से लोगों के खोये, चोरी हुए या गिरे हुए मोबाइल को तकनीकी सहायता से बरामद कर उसके धारकों को उपलब्ध करा रही है. अभियान के तहत पुलिस ने 21 सितंबर, 2023 को 64 मोबाइल, 20 अक्तूबर, 2023 को 61 मोबाइल, 17 नवंबर 2023 को 60 मोबाइल, 11 जनवरी 2024 को 60 मोबाइल, 24 मार्च, 2024 को 60 मोबाइल, 30 जुलाई को 118 मोबाइल तथा तीन सितंबर को 70 मोबाइल बरामद कर उनके असली धारकों को सौंप दिया है. एसपी ने बताया कि जिले की पुलिस अब तक कुल 553 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को सौंप चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version