hajipur news. एनएच पर ओवर स्पीड गाड़ियों पर नजर रखेगी पुलिस
एसपी ने दो हाई-वे पेट्रोलिंग गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, पेट्रोलिंग वाहन पर फस्ट ऐड की सुविधा के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर भी रहेगी
हाजीपुर . जिले के विभिन्न मुख्य मार्गों एवं हाई-वे पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए जिले की पुलिस ने हाजीपुर-जंदाहा तथा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर दो हाई-टेक वाहनों को पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया है. दोनों गाड़ियों को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है. पेट्रोलिंग वाहन पर फस्ट ऐड की सुविधा के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही दोनों हाई-वे पर वाहनों के अधिक स्पीड के कारण हाेने वाली सड़क हादसे को कम करने के लिए हाई-स्पीड वाली वाहनों का चालान भी काटा जायेगा. इससे आने वाले दिनों में सड़क हादसे की संख्या में कमी आने की उम्मीद है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि जिले के दो हाई-वे एनएच-22 तथा एनएच-322 बी पर आए दिन वाहनों के ओवर स्पीड के कारण सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है. ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश पर जिले में दो हाईटेक सुविधाओं से लैस वैन को तैनात किया गया है. एसपी ने बताया कि एक वैन को एनएच-22 पर एकारा फ्लाईओवर के पास तैनात किया गया है, वहीं दूसरी वैन को एनएच-322 बी पर जंदाहा के पास तैनात किया गया है. दोनों वैन से एनएच पर पेट्रोलिंग की जाएगी. दोनों वैन पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मी ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों का चालान काटेगी तथा पेट्रोलिंग के दौरान घायलों का प्राथमिक उपचार करने के साथ ही अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगी. बताया गया कि दोनों वैन की तैनाती से सड़क हादसे को कम करने में मदद मिलेगी.
भविष्य में वाहन की संख्या बढ़ाने की उम्मीद
एसपी ने बताया कि फिलहाल जिले में हाई-वे के लिए दो वाहन को लगाया गया है. भविष्य में और भी वाहन बढ़ाने की उम्मीद है. पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर सभी जिलों में दो-दो गाड़ियां मिली हैं. दोनों गाड़ियों की खरीदारी मुख्यालय द्वारा की गयी है. आगे और भी वाहन की खरीदारी होने की संभावना है. गाड़ी की खरीदारी होने पर जिले में भी पेट्रोलिंग गाड़ी बढ़ाई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है