24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कड़ी सुरक्षा के बीच 1917 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जायेंगे.

हाजीपुर. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात से शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा. चुनाव में 1917 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 67 हजार 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार कुल 14 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे है. मतदान के बाद उनकी किस्मत इवीएम में कैद हो जायेगी. भयमुक्त माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मतदान कार्य के लिए आवश्यक सामग्री, इवीएम और वीवीपैट देकर सुरक्षा बल सहित पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया.

जंदाहा. जंदाहा प्रखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 168 मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर रविवार की शाम सुरक्षा बल के साथ मतदान कर्मी पहुंच चुके है. सोमवार को प्रखंड के 173623 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ अलोक कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 91036 पुरुष, 82582 महिला और 05 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं रैंप, बिजली, पानी, शौचालय, शेड, पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी. बताया कि 68 बूथों को संवेदनशील और 79 बूथों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.

देसरी. देसरी प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार की देर रात तक सुरक्षा बल सहित मतदान कर्मी इवीएम के साथ पहुंच गये. बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसुन्न ने बताया कि प्रखंड की आठ पंचायतों में 63 भवनों में कुल 71 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां 69935 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 33198 महिला, 36737 पुरुष मतदाता 449 शामिल है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय देसरी को आदर्श मतदान केंद्र, मध्य विद्यालय कन्या देसरी उत्तरी भाग को पिंक मतदान केंद्र और रसलपुर हबीब में एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. 25 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं छह व्यक्तियों पर सीसीए और 550 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. मतदाताओं को सहयोग करने के लिए केंद्र पर बीएलओ के साथ आशा, जीविका और आंगनबाड़ी सेविका की तैनाती की गयी है.

लालगंज. लालगंज और भगवानपुर प्रखंड को मिलाकर बना लालगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच 3,54,867 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमे पुरुष 1,85,544, महिला 1,69,305 तथा थर्ड जेंडर 18 मतदाता शामिल है. मतदान के लिए 352 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जिसमे लालगंज प्रखंड क्षेत्र में 195 मतदान केंद्रों में 05 चलंत, 57 अतिसंवेदनशील बूथ है. वहीं भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में 157 मतदान केंद्रों में 43 अतिसंवेदनशील बूथ है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर हाजीपुर सोनी कुमारी ने बताया कि सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गयी है. विधानसभा क्षेत्र को कुल 43 सेक्टर में बांटा गया है. जिसमे लालगंज में 23 और भगवानपुर प्रखंड में 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

महनार. महनार प्रखंड के 138 मतदान केंद्रों पर 148998 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महनार नगर स्थित बालक उच्च विद्यालय परिसर से मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्रियों और इवीएम के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया. बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 100 और नगर परिषद क्षेत्र में 38 मतदान बनाया गया है. बताया कि 138 मतदान केंद्र 80 भवनों में बनाया गया है. जिसमें 45 संवेदनशील और 64 क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किये गये हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदान के दिन भी विभिन्न कर्मियों को क्षेत्र में सक्रिय रखकर मतदान के लिए लोगों को मतदान केंद्र तक लाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें