22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज इवीएम और वीवीपैट देकर मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर किया जायेगा रवाना

वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर बने डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों को मतदान कार्य से संबंधित आवश्यक सामग्री दे दी गयी.

हाजीपुर. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर बने डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों को मतदान कार्य से संबंधित आवश्यक सामग्री दे दी गयी. शुक्रवार को इवीएम और वीवीपैट आदि देकर सुरक्षा बल के साथ मतदान केंद्र पर रवाना किया जायेगा. सामग्री वितरण और पोलिंग पार्टी डिस्पैच के लिए सुविधा के लिए 19 टेबल बनाए गये है. प्रत्येक टेबल पर एक सहायक नोडल पदाधिकारी और तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां पदाधिकारी सहित 11 कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गुरुवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी हर किशोर राय डिस्पैच सेंटर पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान मतदान कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मालूम हो कि वैशाली लोकसभा के अधीन आने वाले वैशाली विधानसभा में 25 मई को 347 मतदान केंद्रों पर वोट डाली जायेगी. मतदान के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. क्षेत्र को 44 सेक्टर में बांटकर 44 सेक्टर पदाधिकारी, 44 पुलिस पदाधिकारी के साथ 44 मास्टर ट्रेनर को प्रतिनियुक्त किया गया है. शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट और 11 पुलिस पदाधिकारी तथा 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 4 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं सामग्री वितरण स्थल पर मतदान के साथ वाहन संबद्धता के लिए तीन पदाधिकारियों के साथ 6 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बताया गया कि बिना सुरक्षा कर्मी को किसी भी मतदान दल को सामग्री नहीं दिया जायेगा. वहीं सामग्री लेने के बाद मतदान दल को रास्ते में कहीं नहीं रुकने, सीधे मतदान केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें