संभावित बाढ़ से निबटने की तैयारी शुरू, बनेगी प्रभावित परिवारों की सूची

वैशाली जिले में संभावित बाढ़ से निबटने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ 2024 से पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:40 PM
an image

वैशाली जिले में संभावित बाढ़ से निबटने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ 2024 से पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को बाढ़ पूर्व तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने का सख्त निर्देश दिया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारी का वेतन स्थगित करने और स्पष्टीकरण का निर्देश भी प्रभारी जिला पदाधिकारी ने दिया. बैठक में एसडीएम आपदा अरुण कुमार सिंह ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित पंचायत और गांव के परिवारों की सूची को पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान के लिए आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कराएं. साथ ही निर्देश दिया गया कि वर्षा मापक यंत्रों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत कर उन्हें चालू हालत में रखा जाये. अनुसूचित जाति, जनजाति, निराश्रितों, दिव्यांगों, बीमार व्यक्तियों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं की सूची विशेष रूप से तैयार करने को कहा गया. साथ ही तटबंधों का निरीक्षण कर उनकी मरम्मति कराने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया. बाढ़ से निबटने के लिए उपलब्ध सभी सरकारी नावों की मरम्मति करवा लेने, पॉलीथिन सीट्स का आकलन करने, संभावित शरण स्थल की पहचान कर वहां पर जल, बिजली, टॉयलेट आदि की व्यवस्था पहले ही देख लेने, आवश्यक दवाओं का आकलन एवं भंडारण का भी निर्देश दिया गया. बड़े शरण स्थल के लिए मेडिकल कैंप तथा शेष शरण स्थलों के लिए मोबाइल मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पशु आश्रय स्थल के साथ-साथ पशु चारा की उपलब्धता और आवश्यकता का भी आकलन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीएम हाजीपुर, कई विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version