Hajipur News : तिरहुत स्नातक उपचुनाव की तैयारी पूरी, मतदान सामग्री के साथ आज बूथ के लिए रवाना होगी पोलिंग पार्टी
Hajipur News : जिले में तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. बुधवार को हाजीपुर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जायेगा. गुरुवार को वोटिंग होगी.
हाजीपुर. जिले में तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. बुधवार को हाजीपुर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जायेगा. गुरुवार को वोटिंग होगी. तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव को लेकर जिले में 48 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से मूल मतदान केंद्रों की संख्या में 20 तथा सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 28 है. गुरुवार को इन सभी 48 मतदान केंद्रों पर जिले के 37640 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित है. भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. मतदान को लेकर 58-58 पीओ, पी-वन, पी-टू, पी-थ्री व माइक्रो आब्जर्वर समेत 290 पदाधिकारी व कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा आठ पुलिस उपाधीक्षक, 332 एसआइ, 37 पुलिस इंस्पेक्टर, 114 एएसआइ, 64 हवलदार व 1179 सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर एएमसी की व्यवस्था की गयी है. तीनों अनुमंडल में कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है. साथ ही संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है.
प्रशिक्षण के बाद दिये जायेंगे मतदान सामग्री
मतदान सामग्री के वितरण के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर बुधवार की सुबह दस बजे से चिुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद सभी को मतदान सामग्री के साथ उन्हें संबंधित मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है