hajipur news. राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज के पास वारदात को दिया अंजाम. एसपी व एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर की मामले की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:47 PM

हाजीपुर . काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. परिजन उसे लेकर पीएमसीएच चले गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही काजीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी हरकिशोर राय भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही सदर एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. युवक को आधा दर्जन से अधिक गोली लगी है. घायल युवक राजस्व कर्मचारी का निजी मुंशी बताया गया है. जानकारी के अनुसार काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी गांव निवासी बृजनंदन सिंह का 45 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी के रूप में काम करता है. बुधवार को मुकेश कुमार किसी काम से हाजीपुर आया था. काम करने के बाद बाइक से घर लौटने के दौरान एकारा ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसपर ताबरतोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोली लगने से वह बाइक से नीचे गिर गया, जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. बताया गया कि गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के सदर अस्पताल पहुंचाया तथा घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद परिजन उसे लेकर पीएमसीएच चले गए.

थानाध्यक्ष ने पीएमसीएच पहुंचकर लिया बयान

बताया गया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हरकिशोर राय, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की तथा काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिया. घटना के बाद काजीपुर थानाध्यक्ष घायल का बयान दर्ज करने के लिए पीएमसीएच पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. बताया गया कि घटना का कारण राजस्व कर्मचारी के मुंशी हाेने तथा किसी बात को लेकर विवाद बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन परिजनों को नहीं दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एकारा ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पीएमसीएच में पुलिस अभिरक्षा में घायल का इलाज कराया जा रहा है. अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुटे है. बदमाशाें की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. युवक को कई गोली लगी है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version