काम के प्रति निष्ठा व व्यवहार कुशलता पदाधिकारी के लिए है जरूरी : डीएम

समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा ने बिपार्ड से आये प्रोबेशनर सहायक अभियोजन पदाधिकारी से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:37 PM

हाजीपुर. समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा ने बिपार्ड से आये प्रोबेशनर सहायक अभियोजन पदाधिकारी से मुलाकात की. डीएम ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक पदाधिकारी में कार्य के प्रति निष्ठा और व्यवहार कुशलता का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि वे सभी वैशाली जिले के गांव में रहते हुए जीविका दीदी की विभिन्न गतिविधियों को ध्यान से देखें और इससे कुछ सीखने का भी प्रयास करें. उन्होंने कहा कि कैरियर में शिखर पर जाने के लिए अनुशासन, परिश्रम और सत्यनिष्ठा आवश्यक है. मालूम हो कि ग्रामीण परिवेश को समझने के लिए नवनियुक्त नियुक्त 60 सहायक अभियोजन पदाधिकारी जीविका के साथ विलेज इमर्सन कर रहे हैं. इस दौरान 30 अधिकारी हाजीपुर प्रखंड के गांव में तथा 30 अधिकारी लालगंज प्रखंड के गांव में जीविका दीदी के घर पर रहते हुए एक से छह सितंबर तक रहते हुए ग्राम जीवन को नजदीक से देख रहे हैं. इस दौरान सभी अधिकारी जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, गरीबी उन्मूलन में जीविका की भूमिका एवं गांव के जीवन को समझने का प्रयास कर रहे हैं. यह उनके ट्रेनिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है. आज जिला पदाधिकारी से सहायक अभियोजन पदाधिकारियों की मुलाकात के दौरान जिला परियोजना प्रबंधकवंदना और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version