hajipur news. 32 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी

करताहां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तेरह की घटना, गृहस्वामी अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए सपरिवार पटना गये हुए थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:38 PM

लालगंज नगर.

करताहां थाना क्षेत्र की घटारो मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 13 में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक बंद घर का ताला काट कर 32 हजार रुपये नकद समेत करीब छह लाख रुपये के कीमती सामान, जिनमें कपड़े, आभूषण, लैपटॉप, टीवी आदि शामिल हैं कि चोरी कर ली. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. बताया जाता है कि गृहस्वामी अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए सपरिवार पटना गये हुए थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक घटनास्थल व उसके आसपास जांच की. घटारो ब्राह्मण टोला में मंगलवार की रात चोर पूर्णानंद पांडे के घर के अलग-अलग कमरों का ताला काटकर कीमती कपड़े, आभूषण, कागजात, चांदी व अन्य धातु के बर्तन, टीवी, लैपटॉप और नकद 32 हजार रुपये की चोरी कर ली. गृहस्वामी पूर्णानंद पांडे ने बताया कि वे सपरिवार पटना में रहकर अपने पिता का इलाज करा रहे हैं. बुधवार की सुबह गांव से पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के मेन गेट का ताला कटा हुआ है, आकर देख लें. जब घर पर आकर देखा तो मेन गेट का ताला कटा हुआ था और घर के अंदर से सारे कीमती सामान गायब थे. इसकी सूचना स्थानीय करताहां थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद काफी देर तक वहां जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version