13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. 4.73 लाख रुपये नकद समेत 15 लाख की संपत्ति की चाेरी

नगर थाना क्षेत्र के कालिका मुहल्ला में शनिवार की देर रात हुई चोरी, 10 लाख के जेवरात गायब

हाजीपुर . नगर थाना क्षेत्र के कालिका नगर स्थित एक बंद घर का ताला काट कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लगभग पांच लाख रुपये नकद तथा लगभग दस लाख रुपये के आभूषण एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने तथा चोरों की पहचान करने में जुट गयी है. इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के कालिका नगर निवासी स्व शुभनारायण सिंह के पुत्र अमित कुमार किसी काम से रिश्तेदार के घर गए थे. रविवार की अहले सुबह जैसे ही अपने घर पहुंचे तो देखा की घर के मेन गेट का ताला कटा था. बताया गया कि जब वे घर के भीतर गए तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा घर में रखे आलमारी, बक्सा आदि टूटा था. घर में चोरी की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर गृहस्वामी से पूछताछ के बाद कार्रवाई में जुट गयी है. इन सामानों को ले गए चोर इस संबंध में नगर थाना की पुलिस को दिए गए आवेदन में गृहस्वामी ने बताया है कि चोरों ने घर में रखे 4 लाख 73 हजार रुपये नकद, सोने का चेन दो पीस, सोने की अंगूठी दो पीस, सोने का कंगन दो पीस जिसकी कीमत पांच लाख रुपये, रसोई गैस सिलेंडर दो पीस, आयरन एक पीस, हाेम थियेटर एक सेट, 60 हजार रुपये मूल्य के पीतल का बर्तन, पांच हजार रुपये के स्टील का बर्तन सेट, लगभग डेढ़ लाख रुपये की घड़ी, बीस पीस चांदी का सिक्का जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये के अलावे महंगे कपड़े, बैग तथा जमीन का आवश्यक कागजात, बैंक का चेक बुक समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली है. गृहस्वामी ने बताया कि चोरों के आने तथा जाने का की तस्वीर घर के बगल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. चोरों ने देर रात एक बजे के करीब चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. बगल के घर में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर दिख रही है. इसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने करने में जुटी है. हालांकि घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. वहीं पीड़ित परिवार के घर मायूसी छाई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कालिका नगर में एक बंद घर से चोरी की शिकायत मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच कर गृहस्वामी तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. इस मामले में पीड़ित ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर चारों की पहचान करने तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें