22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन होटल में चल रहा था देह व्यापार, पांच महिला व दो युवतियों का किया गया रेस्क्यू

भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव के समीप एनएच 22 के किनारे एक लाइन होटल में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार के लिए लायी गयी पांच महिलाएं व दो युवतियों का रेस्क्यू किया. साथ ही मौके से सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव के समीप एनएच 22 के किनारे एक लाइन होटल में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार के लिए लायी गयी पांच महिलाएं व दो युवतियों का रेस्क्यू किया. साथ ही मौके से सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से एक कार, तीन बाइक, करीब एक दर्जन मोबाइल व कुछ नकद रुपये भी बरामद किया है. इस मामले में एसआइ उर्मिला कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम भगवानपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बिठौली गांव के समीप एनएच 22 किनारे स्थित पहाड़ी सिंह लाइन होटल में होटल व्यवसाय की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एसडीपीओ सदर 2, लालगंज गोपाल मंडल के नेतृृत्व में लालगंज इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, भगवानपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरधर लाल, एसआई राकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, उर्मिला कुमारी व पुलिस जवानों के अलावा विशेष पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट भगवानपुर सीओ अंशु कुमारी पुलिस के साथ वहां छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी की जानकारी मिलते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल से पांच महिला व दो युवती समेत सात महिलाओं को रेस्क्यू किया. साथ ही सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. होटल के कमरे से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान व मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने लाइन होटल के समीप तीन बाइक व एक कार को भी जब्त कर लिया. इस मामले में लाइन होटल मालिक व मैनेजर समेत पकड़े गये सात आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने सभी आरोपितों को हाजीपुर कोर्ट में प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें