hajipur news. बाबा साहेब पर अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में बहुजन एकता मोर्चा ने किया प्रदर्शन
शशि पासवान के नेतृत्व में महुआ गांधी मैदान से आक्रोश मार्च निकाला गया, जो गांधी स्मारक चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया, इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंका गया
महुआ. गुरुवार को महुआ में बहुजन एकता मोर्चा के बैनर तले लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी की. शशि पासवान के नेतृत्व में महुआ गांधी मैदान से आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च गांधी स्मारक चौक पर पहुंच एक सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंका गया. इस मौके पर वक्ताओं ने गृहमंत्री पर बाबा साहेब पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बाबा साहेब के सम्मान में पूरी दुनिया सिर झुकाकर खड़ी रहती है. बाबा साहेब हम बहुजन व भारत के लोगों के मान-सम्मान व गौरव हैं. अपने महापुरुषों के ऊपर किसी भी तरह की टीका-टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर समाजसेवी विकाश दास, पंकज पासवान, जीतू पासवान, जिला पार्षद मोहित पासवान, मुकेश पटेल, निराला आजाद, रामप्रवेश राम, सनोज स्नेही, प्रकाश प्रियदर्शी, सफदर ईरशाद, उत्कर्ष कुमार, राहुल, विजय रौशन, आनंद राम, रमन आजाद, शिव कुमार, अंकित पासवान, अंकित मल्होत्रा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है