नवजात की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

राघोपुर प्रखंड के रेफरल अस्पताल, मोहनपुर में रविवार को एक नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:21 PM

संवाददाता, राघोपुर राघोपुर प्रखंड के रेफरल अस्पताल, मोहनपुर में रविवार को एक नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. राघोपुर थाना के रामपुर श्यामचंद निवासी मदन राय की पत्नी पुतुल देवी को डिलीवरी के लिए प्राइवेट गाड़ी से रेफरल अस्पताल, मोहनपुर लाया गया था. अस्पताल के गेट पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. परिजनों का आरोप है कि नर्स ने नाभी काटी, जिसके बाद लगातार खून गिरने लगा. इसके बाद इलाज के लिए पटना ले जाने दौरान बच्चे की मौत हो गयी. प्रसूता की सास सुशीला देवी ने अस्पताल की नर्स एवं डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि बच्चे की नाभी ठीक से नहीं काटी गयी, जिसके कारण अधिक खून गिरने से मौत हो गयी. प्रसूता के परिजनों ने नर्स पर तीन सौ रुपये लेने का भी आरोप लगाया. दिए थे. परिजनों का कहना है कि रेफरल अस्पताल आने के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं करायी गयी थी. प्राइवेट गाड़ी से किसी तरह वे लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इस संबंध में जानकारी के लिए जब चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार को संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version