hajipur news. सभी स्कूलों में जल्द उपलब्ध करायें बुनियादी सुविधाएं : डीएम

शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:53 PM

हाजीपुर. शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने सभी स्कूलों में जल्द से जल्द बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने भवन निर्माण, पीएचइडी तथा बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ विद्यालयों की मरम्मत और रख-रखाव की भी समीक्षा की. बैठक में डीइओ ने बताया कि 642 स्कीम्स में से 360 की पोर्टल पर एंट्री कराकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 130 नये शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जो की एक से दो सप्ताह में चालू हो जाएंगे. 642 में से 5 लाख से कम लागत वाली 230 स्कीम्स हैं, जिसमें से 120 पीएचइडी के पास हैं. सहायक अभियंता ने बताया कि इन 120 स्कीम्स पर लोकल प्रचार प्रसार कर निविदा तुरंत ली जाएगी और काम शुरू कर दिया जाएगा. डीएम ने आदेश दिया कि इन सभी स्कीम्स पर तुरंत काम शुरू हो जाना चाहिए. उन्होंने रविवार तक काम शुरू कर इसे पोर्टल पर अपलोड करने को कहा. इसके तहत 48 पेयजल और 130 शौचालयों का निर्माण कराया जाना है. डीएम ने इसे अविलंब शुरू करने को कहा. भवन निर्माण विभाग के पास पांच लाख से अधिक के 201 स्कीम्स हैं, जिसमें बताया गया कि सबका टेंडर हो गया है. डीएम ने कहा कि टेंडर फ्लोटेड होने पर पोर्टल में सब पर काम शुरू हो गया है, ये दिखना चाहिए. कार्य में धीमी प्रगति को लेकर ने डीएम काफी नाराजगी जाहिर की. बैठक में डीडीसी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version