लालगंज नगर. शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर शनिवार को लालगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के लिए पूजा समितियों को लाइसेंस लेना होगा. सप्तमी के दिन से केवल लाउडस्पीकर बजाना है. डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा. अश्लील गाना, राजनीतिक से संबंधित भाषणबाजी या कोई कार्यक्रम नहीं करना है. केवल धार्मिक गाना ही बजाना है. कार्यक्रम करने के पहले थाना से परमिशन लेना आवश्यक है. मूर्ति का नदी में विसर्जन पूर्णरूप से बंद रहेगा. सभी पूजा समिति को भीड़ नियंत्रण को लेकर वॉलंटियर की व्यवस्था करनी होगी. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी. कलश स्थापना के दिन बसंता जहानाबाद घाट समेत आसपास के घाटों पर एसडीआरएफ की विशेष व्यवस्था की गयी है. बैठक का संचालन लालगंज सीओ स्मृति साहनी ने किया. .
पूजा व विसर्जन में डीजे बजाने पर रहेगी पूरी तरह से रोक
राजापाकर.
राजापाकर थाना परिसर में दुर्गापूजा को ले कर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी पूजा समितियों को ज्यादा ऊंचा पंडाल नहीं बनाने, सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही समिति में दस वालंटियर बनाकर आवेदन के साथ आधार मोबाइल नंबर सहित थाने में जमा करने का निर्देश दिया गया. बताया गया विसर्जन एवं पूजा में डीजे बजाने पर पूर्णत: रोक रहेगी. सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस के लिए थाने में आवेदन जमा कर लाइसेंस प्राप्त करना होगा. प्रखंड मुख्यालय के हाइस्कूल चौक पर होने वाले रावणवध कार्यक्रम को ले कर बताया गया कि छह बजे तक रावणवध कार्यक्रम को संपन्न कर लेना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है