राहुल की गारंटी तो उनकी पार्टी नहीं लेगी,वे दूसरे की गारंटी क्या लेंगे:चिराग
हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान ने शुक्रवार को राघोपुर, लालगंज, देसरी, महुआ एवं महनार में जनसभा को संबोधित किया. वहीं हाजीपुर वकालतखाना जनसंपर्क किया. उन्होंने रोड शो भी किया.
हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान ने शुक्रवार को राघोपुर, लालगंज, देसरी, महुआ एवं महनार में जनसभा को संबोधित किया. वहीं हाजीपुर वकालतखाना जनसंपर्क किया. उन्होंने रोड शो भी किया. हाजीपुर वकालतखाना में चिराग अधिवक्ताओं से मिलकर जीत का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी व कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष भी किया. पीएम मोदी के फिर से पीएम नहीं बनने के राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी की गारंटी तो खुद उनकी पार्टी कांग्रेस भी नहीं लेती है. राहुल मोदी जी की क्या गारंटी लेंगे. कांग्रेस का हाल यह है कि बिना नीति और नेता गठबंधन बनाये गये हैं. इंडिया गठबंधन में भी एकजुटता नहीं है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि वे यहां की जनता से नेता नहीं बेटा बनकर आशीर्वाद लेने आये हैं. हाजीपुर को उनके पिता रामविलास पासवान ने मां का दर्जा दिया है. आज उन्हीं की कर्मभूमि पर यहां का बेटा बनकर उनके अधूरे सपनों को साकार करने और यहां की सेवा का मौका देने के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. विपक्ष सिर्फ आरक्षण व संविधान पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है, लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. पीएम मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने जो विकास के कार्य किये है, उसका लाभ आज देश के हर वर्ग को मिल रहा है. देश के साथ-साथ बिहार की जनता ने भी अपना मन बना लिया है. बिहार की सभी 40 सीट एनडीए व पूरे देश में चार सौ से ज्यादा सीटों पर जनता एनडीए को जीत का आशीर्वाद देकर तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. चुनावी सभा के बाद चिराग ने महनार बजार के इसहाकपिुर, मदन चौक, थाना मोड़ , गंगा रोड एवं स्टेशन रोड में रोड शो किया. इस दौरान पूर्व सांसद रामा सिंह, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, राकेश रौशन, अशरफ अंसारी, लालगंज विधायक संजय सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है