12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना टिकट यात्री से रेलवे ने वसूले 8.94 करोड़ रुपये

बिना टिकट या प्राधिकार पत्र के यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे ने सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. बिना टिकट के यात्रा करने के कारण रेलवे को हो रही राजस्व के नुकसान को देखते हुए वरीय अधिकारी के निर्देश पर सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट चेकिंग दस्ता द्वारा अभियान चलाया गया.

हाजीपुर. बिना टिकट या प्राधिकार पत्र के यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे ने सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. बिना टिकट के यात्रा करने के कारण रेलवे को हो रही राजस्व के नुकसान को देखते हुए वरीय अधिकारी के निर्देश पर सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट चेकिंग दस्ता द्वारा अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान आरपीएफ के अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थी. इस दौरान बिना टिकट के यात्रा करने से होने वाले नुकसान एवं एटीवीएम तथा यूटीएस मोबाइल ऐप से रेलवे टिकट खरीदने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों को जानकारी दी गयी. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में बिना टिकट के सफर करने वाले रेल यात्रियों पर नकेल कसने के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान पूर्व मध्य रेल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया आदि स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर कुल 4943 बेटिकट लोगों से जुर्माना के रूप में 33 लाख 36 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी. अभियान के लिए रेलवे के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाई गयी थी. टीम के साथ आरपीएफ के पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस दौरान स्टेशनों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में ऑन बोर्ड गहनता से जांच अभियान चलाया गया. बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 21 मई तक बिना टिकट एवं उचित प्राधिकार पत्र के लगभग 1 लाख 41 हजार यात्रियों से जुर्माने के रूप में कुल 8 करोड़ 94 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है. टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाने से विभिन्न रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से बिना टिकट या प्राधिकार पत्र के यात्रा नहीं करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें