बारिश से जगह-जगह जलजमाव, आवागमन में परेशानी

दस दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से उमस वाली गर्मी से राहत मिली है, लेकिन शहर की बदहाल जलनिकासी व्यवस्था व जर्जर हो चुकी सड़कों पर जलजमाव की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:41 PM
an image

हाजीपुर. दस दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से उमस वाली गर्मी से राहत मिली है, लेकिन शहर की बदहाल जलनिकासी व्यवस्था व जर्जर हो चुकी सड़कों पर जलजमाव की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं कई जगहों पर सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे की सही तरीके से मरम्मत नहीं करने की वजह से वहां की सड़कें धंस गयी हैं और फिसलन की स्थिति बन गयी है. शहर के हॉस्पिटल रोड, थाना रोड, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड में जहां-तहां टूटी सड़कों की वजह से लोगों के चोटिल होने का खतरा बढ़ गया है.

नालियां होने लगी ओवरफ्लो

लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर की नालियां अब ओवरफ्लो वाली स्थिति में आ गयी है. हॉस्पिटल रोड में गांधी चौक से लेकर थाना चौक तक कई जगहों पर बारिश का पानी जमा है. इसकी वजह से लोगों को गड्ढे का पता नहीं चल पा रहा है, इससे वे चोटिल हो रहे हैं. वहीं, चौहट्टा से आरएन कॉलेज होते हुए मड़ई रोड को आने वाली सड़क पर आरएन कॉलेज के समीप बारिश का पानी जमा हो जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर जलजमाव की वजह से सड़क किनारे बने गड्ढे का पता नहीं चल पा रहा है. इससे हादसे की आशंका बढ़ गयी है.

त्वरित जलनिकासी दल का भी नहीं मिल रहा फायदा

मानसून में जलजमाव वाले इलाकों में त्वरित जलनिकासी के लिए नगर परिषद ने त्वरित जलनिकासी दल का गठन कर रखा है. बीते 29 जून को दल को नगर परिषद से रवाना किया गया था, लेकिन शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर जमा बारिश के पानी की निकासी में यह दल भी विफल साबित होता दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version