Loading election data...

चमकी बुखार से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर राजापाकर सीएचसी

राजापाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चों में होने वाली चमकी बुखार जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बेड के साथ आवश्यक दवाओं की आपूर्ति की जा चुकी है. वहीं बीमारी से बचाव और लक्षण की जानकारी देने के लिए सीएचओ, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सामुदायिक स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:53 PM

राजापाकर. राजापाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चों में होने वाली चमकी बुखार जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बेड के साथ आवश्यक दवाओं की आपूर्ति की जा चुकी है. वहीं बीमारी से बचाव और लक्षण की जानकारी देने के लिए सीएचओ, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सामुदायिक स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जारी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी उपाध्याय ने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, बच्चों को रात में बिना खाना खिलाने नहीं सोने देने, तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकलने आदि की जानकारी दी जा रही है. इस बीमारी का लक्षण सर में तेज दर्द होना, तेज बुखार आना, हाथ पैर में थरथराहट होना, पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मार देना, हाथ पैर का अकड़ जाना, बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक संतुलन ठीक नहीं होना आदि शामिल हैं. इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत ओआरएस का घोल देने और अस्पताल लेकर पहुंचने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब तक चमकी बुखार के मरीज की पहचान नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version