राजापाकर. राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 और 16 के दर्जनों महिला पुरुषों ने सड़क की समस्या को लेकर चित्रगुप्त नगर स्थित काली स्थान परिसर में बैठक की. जिसमें वर्षों की मांग सड़क की समस्या को आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा पूरा नहीं किए जाने पर आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का सर्व सम्मति से निर्णय लिया. मौके पर उपस्थित कृष्ण कुमार वर्मा, चंदेश्वर पासवान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पंचायत के लोगों के घर तक आने के लिए मुख्य सड़क से कोई रास्ता नहीं है. वर्षों से वह पगडंडी रास्ते से ही आते जाते हैं. हाई स्कूल राजापाकर के खेल मैदान से हम लोग आते जाते थे. वह भी बाउंड्री होने के कारण रास्ता बंद हो गया है. जिसके कारण गांव में ना तो एंबुलेंस जा पाता है, ना फायर ब्रिगेड की गाड़ी, नहीं स्कूल बच्चों की गाड़ी, नहीं शादी विवाह होने पर कोई चार पहिया गाड़ी जा पाती है. किसी किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने पर खाट पर चार व्यक्ति बीमारी को लाद कर मुख्य सड़क को लाते हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दोनों वार्ड में घनी बस्ती होने के कारण लगभग दो हजार वोटर है. जिसमें लगभग 5 हजार लोग रहते हैं. इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को समस्या बताने पर सभी एक दूसरे पर खेप कर पल्ला झाड़ लेते हैं. चुनाव के समय समस्या दूर करने का वादा करते हैं लेकिन जीतने के बाद एक दिन दर्शन करने नहीं आते. दोनों वार्ड के दर्जनों लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक उनके सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है वे सभी वोट का बहिष्कार करेंगे. 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट डालने नहीं जाएंगे. वही लोगों ने बैठक में दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन डीएम, महुआ एसडीओ, महुआ डीसीएलआर, सीओ और थानाध्यक्ष को देने का निर्णय लिया. मौके पर शिव शंकर वर्मा, आमोद वर्मा, कुंदन वर्मा, टिंकू वर्मा, बसंत पासवान, शत्रुघ्न पासवान, राम ललित राम, जितेंद्र राम, मोहम्मद मोइम, पंकज राम सहित दर्शनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है