चोरी करने घर में घुसे चोर ने हाथ-पैर बांध कर महिला से किया दुष्कर्म

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी करने आये चोर ने घर में सोयी महिला का हाथ पैर बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:59 PM
an image

हाजीपुर.

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी करने आये चोर ने घर में सोयी महिला का हाथ पैर बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद चोर दस हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान लेकर भाग निकले. महिला के शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसकी सूचना पर महुआ एसडीपीओ भी पीड़िता के घर पहुंच गयी और मामले की जांच के बाद महिला को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया है. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी करने के लिए घर में घुसे चोर ने महिला को घर में अकेला देख हथियार का भय दिखा कर उसका हाथ पैर बांध दिया और महिला के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद घर में रखे दस हजार रुपये तथा अन्य सामान की चोरी कर भाग निकला. चोर के भागने के बाद महिला ने चिंखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. महिला के शोर मचाने पर वहां आसपास के लोग जुट गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये. महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पीड़ित महिला को महिला पुलिस पदाधिकारी के अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की. पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.

क्या कहते हैं एसपी

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ रेप की शिकायत मिली है. महुआ एसडीपीओ को घटनास्थल पर भेज कर मामले की जांच करायी जा रही है. एफएसएल की टीम को भी मौके पर भेज कर सैंपल इकट्ठा कराया गया है. महिला ने एक व्यक्ति द्वारा चोरी की नियत से घर में घुसकर रेप करने का आरोप लगाया है. महिला का मेडिकल जांच कराया गया है. न्यायालय में बयान दर्ज कराने तथा जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हरकिशोर राय, एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version