शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग

महुआ. महुआ बाजार में रविवार की सुबह एक कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. दुकान से आग की लपटें उठती देख वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:57 PM
an image

महुआ. महुआ बाजार में रविवार की सुबह एक कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. दुकान से आग की लपटें उठती देख वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में दस से पंद्रह लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. रविवार की सुबह करीब 8 बजे महुआ बाजार के ताजपुर रोड में सेंट्रल बैंक के समीप रंग नामक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गयी. सुबह का वक्त होने की वजह से आसपास की दुकानें भी बंद थी. दुकान के अंदर से निकलते धुएं व आग की लपटें देखकर गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया. शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना दुकानदार केदार प्रसाद एवं फायर ब्रिगेड को दी गयी. अगलगी की सूचना पर दुकानदार मौके पर पहुंच गये. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबतक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दुकान में रखे कपड़ा व अन्य सामान जलकर नष्ट हो चुके थे. अगलगी की सूचना पर महुआ थाना की पुलिस के अलावा पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर यादव, पूर्व पार्षद अरुण कुमार, डॉ शशिभूषण सिंह आदि भी पहुंचे. अगलगी की कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version