कोरोना से बचाव को अस्पताल व प्रखंड को किया जा रहा सैनिटाइज्ड

बिदुपुर. कोरोना जैसी गम्भीर वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय, अंचल व अस्पताल को सेनेटाइज्ड करने का कार्य शुरू किया जा रहा है. प्रखंड के अलावे भी कई पंचायतो में भी इसके बचाव एवं कोरोना वायरस के खात्मे के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी अपने स्तर से सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल का छिड़काव […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 5:27 AM

बिदुपुर. कोरोना जैसी गम्भीर वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय, अंचल व अस्पताल को सेनेटाइज्ड करने का कार्य शुरू किया जा रहा है. प्रखंड के अलावे भी कई पंचायतो में भी इसके बचाव एवं कोरोना वायरस के खात्मे के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी अपने स्तर से सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल का छिड़काव अपने अपने गली मुहल्लों में करवा रहे है. प्रखंड मुख्यालय के अलावे बिदुपुर अस्पताल में भी लगातार कई दिनों से सैनिटाइज्ड करने का कार्य किया जा रहा है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गली मुहल्लों एवं मुख्य पथ के किनारे नालियों में ब्लीचिंग का छिड़काव के साथ सैनेटाइज्ड का भी कार्य किया जा रहा है. ताकि गंदगी की वजह से संक्रमण का डर न रहे.

स्वास्थ्य प्रबंधक चंद्रशेखर ने बताया कि जागरूकता अभियान के जरिये लोगों को सावधानी बरतने की सख्त हिदायत दी जा रही है. ताकि लोगों को कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हो सके साथ ही साथ रोस्टर के मुताबिक अस्पताल प्रखंड मुख्यालय अंचल के तमाम कार्यालयों को भी सैनटाइज्ड किया जाता है. जिससे संक्रमण का फैलाव नहीं हो.

उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए पूरे प्रखंडों में लगातार तीन टीम काम कर रही है और प्रत्येक टीम के नीचे चार विजिटर टीम काम कर रहे है कुल मिलाकर 12 विजिटर काम कर रहे है. ये टीम प्रत्येक पंचायतो में घूम-घूम कर निगरानी कर रही है और लोगों को इससे बचाव की जानकारी देती है, ताकि इस बीमारी से लोगों का बचाव हो सके.

Next Article

Exit mobile version