हाजीपुर. हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुमटी मंडी बेलदार टोली गांव निवासी विलास जमादार के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. वह पटना के किसी हार्डवेयर व्यवसायी के यहां कलेक्शन एजेंट का काम करता था. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के पास बांस-बल्ला लगाकर दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया और जाम हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मामले में मृतक के भाई मुन्ना बिंद ने सदर थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहचान पत्र से हुई युवक की पहचान जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह दस बजे के करीब पटना जिला के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलदार टोली गांव निवासी सूरज कुमार अपनी बाइक से कलेक्शन के लिए लालगंज जा रहे थे. मदारपुर चौक पर किसी दुकानदार से मिलने के लिए जैसे ही रुकना चाहा कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया. इसके बाद वाहन उसके सिर को रौंदते हुए भाग निकला. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने उसके पास से बरामद पहचान पत्र से उसकी पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा शव को पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मदारपुर चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के भाई ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है