लालगंज नगर. लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह करताहां थाना क्षेत्र के घटारो डेली बाजार के समीप चाय पीकर हाजीपुर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे एक 35 वर्षीय युवक की ट्रक से कुचल कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान घटारो दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर नौ के रहने वाले राजेंद्र राम के रूप में हुई. वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरन-पोषण करता था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ की वजह से थोड़ी देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. परिजनों के अनुसार राजेंद्र हाजीपुर में रिक्शा चलाता था. प्रतिदिन की तरह वह घर से हाजीपुर के लिए निकला था. घटारो सब्जी बाजार स्थित एक दुकान में चाय पीने के बाद वह हाजीपुर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान लालगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. इस घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. इसकी वजह से सड़क जाम की स्थिति बन गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही करताहां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क से हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि राजेंद्र को दो पुत्र और दो पुत्री है. इस घटना के बाद उसकी पत्नी राजकली देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है