12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. ट्रैफिक पुलिस की जांच में 1.10 लाख रुपये जुर्माना की हुई वसूली

एसपी के आदेश पर जिले के थानाें की पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है

हाजीपुर. एसपी के आदेश पर जिले के थानाें की पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले तथा वाहनों के कागजात पूरे नहीं रखने वाले वाहन चालकों का चालान काटकर जुर्माना भी वसूल रही है. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर खासकर बाइक चालकों में हड़कंप मच गया है. कई स्थानों पर पुलिस को देख बाइक चालक मार्ग बदलकर भी जाते देखे गए. इस दौरान पुलिस ने कुल एक लाख 10 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूल की है.एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर शनिवार को जिले के थानों की पुलिस ने यातायात नियम के पालन तथा अपराध की घटना पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक चालकों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात तथा ट्रिपल सवारी करने वाले बाइक चालकों का एचएचडी मशीन की सहायता से चालान काटकर जुर्माना वसूल की. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चारपहिया वाहन चालकों के कागजात, डिग्गी एवं सामानों की जांच की. सीट बेल्ट नही लगाने वाले कार चालकों का भी चालान काटा गया. अभियान चलाने से बाइक चालकों में मचा हड़कंप पुलिस द्वारा एक साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाए जाने से खासकर बाइक चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस को चेकिंग करते देख कुछ दूरी से ही बाइक चालक मार्ग बदलकर अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गये. कई स्थानों पर पुलिस की सख्ती के कारण लोग घंटो कुछ दूरी पर पुलिस के हटने का इंतजार करते रहे. यातायात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर शहर में लगभग आधा दर्जन से अधिक जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है. वाहन जांच के लिए अतिरिक्त टीम बनाया जायेगा. शनिवार को भी लगभग एक हजार से अधिक वाहनों की जांच की गयी है. युवा बाइक चालकों के पास नहीं रहता है ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान अधिकांश टीन एज के बाइक चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया जाता है. इसके लिए पुलिस चालान काटने के साथ ही उसे लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियम के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है. शहर में ट्रिपल सवारी करने वाले बाइक चालाकों की संख्या भी काफी देखी जा रही है. खासकर महिलाओं एवं युवतियों को छोटे-छोटे बच्चों को बाइक पर लेकर ट्रिपल सवारी करते देखा जा रहा है. वैसे बाइकर्स को चालान काटने के साथ ही सख्त हिदायत भी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें