शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग से पूरा गांव जलकर राख

महिसौर थाना क्षेत्र की डीह बुचौली पंचायत के दुलौर गांव में गुरुवार की दोपहर ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गयी. आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये,

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:55 PM
an image

जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र की डीह बुचौली पंचायत के दुलौर गांव में गुरुवार की दोपहर ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गयी. आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये, लेकिन तेज धूप और तेज पछुआ हवा के कारण आग बेकाबू होते चली गयी. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी गयी. जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग करीब एक हजार से अधिक घरों को अपने आगोश में समेट लिया. बाद में कई जगहों से पहुंचें अगनिशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत कर कई घंटाें के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में आधा से अधिक गांव ही साफ हो गया. लोगों के घर के साथ घर में रखा अनाज, बाइक, फर्निचर आदि जलकर राख हो गया. वहीं एक व्यक्ति, दर्जनों गाय, भैंस और चार दर्जन से अधिक बकरियों की झुलसने से मौत हो गयी. घटना से लोगों के आंसू नहीं थम रहे है. कई घरों में शादी होने वाली थी, जिसके लिए टेंट पंडाल बनाया जा रहा था. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सूचना पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड के अलावे कई थानों की पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली. प्रशासनिक स्तर से पीड़ितों को खाना, पानी, पेयजल आदि की व्यवस्था कराई गयी है.

जानकारी के अनुसार अगलगी के समय गांव के अधिकांश लोग गेहूं काटने बरैला चंवर गये हुए थे. गांव की ओर धुंआ का गुबार उठता देख सभी लोग भागे-भागे गांव पहुंचे. लेकिन तब उनका अशियाना और सभी सामान जलकर राख हो चुका था. आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि कई तार का पेड़ जल गया और उससे निकलने वाली चिंगारी से आग फैलता चला गया. कई घरों में रखा रसोई गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने की आवाज और तेज धूप तथा तेज पछुआ हवा में कोई भी व्यक्ति करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आग इतनी तेजी से फैल रहा था कि लोग घर से सामान निकाल पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. अगलगी की इस भीषण घटना में 70 वर्षीय वृद्ध जागेश्वर पासवान की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं दर्जनों गाय, भैंस और चार दर्जन से अधिक बकरी जलकर मर गयी.

कई जगहों से फायर बिग्रेड पहुंचने पर पाया गया काबू

तेज धूप और पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटना इतनी भयावह हो गयी आग को काबू कर पाना काफी कठिन हो गया. आग को अनियंत्रित होते देख महुआ, पातेपुर, हाजीपुर के अलावे समस्तीपुर जिले से पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद देर शाम आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया फायर बग्रेड की गाड़ी तो पहुंची लेकिन पानी के अभाव में वे भी मूकदर्शक बनी रही. बाद में पानी की व्यवस्था होने पर आग बुझाने में जुटा. इस दौरान करीब तीन से चार किलोमीटर की दूरी तक हजारों लोग जुट गये. सभी जल्द आग पर काबू पाना चाह रहे थे. लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती जा रही थी. तेज धूप और सिलेंडर फटने के डर से कोई पास नहीं जा रहा था.

प्रशासन की ओर से की गयी खाना, पानी और लाइट की व्यवस्था

अगलगी की इस घटना में पूरा गांव ही साफ हो गया. लोगों के पास तन पर पहने कपड़ा के अलावा कुछ भी नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने जायजा लेकर पीड़ितों काे तत्काल राहत के लिए खाना, पानी और रोशनी के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की है. कई अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे है. वहीं आपदा के तहत मिलने वाली राशि के लिए सूची बनाया जा रहा है. ताकि समय से पीड़ितों को प्लास्टिक सीट और राशि मुहैया कराई जा सके. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मधुसूदन साहा के नेतृत्व में घटनास्थल पर डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. वहीं झुलसे हुए पशुओं के इलाज के लिए भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन घटनास्थल पर कैंप कर रहे है.

भीषण घटना की जानकारी पहुंचे कई वरीय अधिकारी और नेता

भीषण अगलगी की सूचना पर जिला से एडीएम विनोद कुमार सिंह, एसडीओ चंद्रिमा अत्री, एसडीपीओ महुआ सुरभ सुमन, बीडीओ आलोक कुमार, सीओ रोशन रंजन, जंदाहा थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, महिसौर थाना अध्यक्ष रामनिवास कुमार, महनार विधायक बीना सिंह, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, इंजीनियर रविंद्र कुमार सिंह, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी, राजद के जिला प्रधान महासचिव प्रोफेसर संजय राय, पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद, मुकेश चौधरी, डॉ हरिनंदन राय आदि घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पीड़ित परिजनों का ढांढ़स बंधाते हुए सांत्वना दी. वहीं स्थानीय कई अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version