Tej Pratap Yadav: ‘हम खेत जोतेंगे क्या’, तेज प्रताप के इस ऐलान के बाद फूट-फूट कर रोने लगे RJD MLA मुकेश रौशन
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने रविवार को ऐलान किया कि 2025 में विधानसभा चुनाव वो महुआ सीट से लड़ेंगे. तेज प्रताप के ऐलान के बाद अब इस सीट से मौजूदा विधायक मुकेश रौशन का फूट-फूट कर रोने का वीडियो सामने आया है.
Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल ने 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने हाजीपुर में रविवार को यह ऐलान किया. उन्होंने कहा था, ‘अगली बार महुआ से ही विधानसभा चुनाव लडूंगा. मैंने यहां विकास के कई काम किये. महुआ में मैंने सड़क, अस्पताल और स्कूल बनवाया. इतना विकास का काम किया तो हम नहीं तो और कौन यहां से चुनाव लड़ेगा.’ उनके इस बयान के बाद बाद महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फूट-फूट कर रो रहे हैं.
राकेश रौशन बोले- हम खेत जोतेंगे क्या
तेज प्रताप के ऐलान के बाद महुआ सीट से वर्तमान विधायक मुकेश रौशन ने कहा, ‘हम खेत जोतेंगे क्या? हम भी डॉक्टर हैं. जनता का सेवा करेंगे. समाज सेवा करेंगे. जनता का सेवा करने का बहुत सारा मौका मिलता है. लोकतंत्र में जनता मालिक है. पार्टी का जो निर्णय होगा वो सर्वोपरि होगा.’ तेज प्रताप के ऐलान के बाद मुकेश रौशन बेहद मायूस दिखे.
महुआ से चुनाव लड़ चुके हैं तेज प्रताप
मालूम हो कि 2015 तेज प्रताप पहले भी महुआ सीट से चुनाव जीत चुके हैं. तब तेज प्रताप सीएम नीतीश की महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए थे. रविवार को तेज प्रताप ने हाजीपुर फिर इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
तेज प्रताप के इस ऐलान से बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजद इस पर क्या रुख अपनाती है. क्या राजद आलाकमान वर्तमान विधायक मुकेश रोशन को दूसरी सीट देगी या फिर लालू यादव के बड़े लाल को हसनपुर से ही चुनाव लड़ना होगा?
इसे भी पढ़ें: चोर ने पहले मां काली की प्रतिमा को किया प्रणाम, फिर सोने के आभूषण की कर ली चोरी