Road Accident: हाजीपुर में सड़क किनारे मिला बाइक सवार युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Road Accident: हाजीपुर में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है. इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी मिली है. घटना के बाद मामले की पुलिस जांच कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | October 29, 2024 5:06 PM
an image

Road Accident: बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर गोरौल थाना अंतर्गत चैनपुर पुल के पास सड़क किनारे मंगलवार को एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र की चकगुलामुद्दीन पंचायत के मौना विशुनपुर गांव निवासी जंग बहादुर के 32 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

सड़क किनारे से दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी मिली

जानकारी के अनुसार मिथलेश सोमवार को अपनी बहन के ससुराल पोझा बभनटोली मिलने गया था. देर शाम वह बभनटोली से अपने घर के लिए चला था, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा, तो रात भर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे. मंगलवार की सुबह चैनपुर पुल के समीप हरशेर से बेलवर जाने वाली सड़क के किनारे पड़े युवक के शव व दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर कुछ लोगों की नजर पड़ी. सड़क किनारे युवक का शव मिलने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना गोरौल थाना की पुलिस को दी गयी.

बहन के ससुराल से वापस लौट रहा था अपने घर

सूचना मिलते ही एसआई शिवम कुमारी एवं महेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान मृतक की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र की चकगुलामुद्दीन पंचायत के मौना विशुनपुर गांव निवासी जंग बहादुर के 32 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना कब हुई, इसका पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि उसे 10 वर्ष की एक बेटी प्रियांशु कुमारी और 6 वर्ष का एक बेटा प्रिंस कुमार है. वह इलेक्ट्रिक मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version