हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित बोतला चौक के पास सदर प्रखंड हाजीपुर के बहुआरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रंदाहा गांव निवासी विजय राय की ट्रक की टक्कर से मौत में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि, इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया है. पंचायत समिति सदस्य की मौत से परिजनों में काेहराम मचा है. मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम बरांटी थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य विजय राय को हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित बोतला चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान रौंद दिया था. वे अपने ससुराल महुआ की तरफ से बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गये थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर विजय राय के क्षत-विक्षत शव देख आक्रोशित हो गये तथा सड़क जाम कर दिया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी सड़क जाम कर रहे लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था. बताया गया कि विजय राय सदर प्रखंड के बहुआरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य थे. मृदुल व मिलनसार स्वभाव के कारण विजय राय हर किसी के चहेते थे. लोगों ने बताया कि शिक्षिका पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी. पहले से उनके दो पुत्र थे. दूसरी पत्नी से एक पुत्री है. पिता के मौत की जानकारी मिलते ही दोनाें पुत्रों एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शुक्रवार की देर शाम पंचायत समिति सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये थे. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इस दौरान पुलिस ने सड़क जाम हटाने का जैसे ही प्रयास किया लोग आक्रोशित हो गये. इस दौरान लोगों की पुलिस से झड़प भी हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाना की पुलिस के साथ ही कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. देर रात करीब साढ़े 12 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर उक्त मार्ग से सड़क जाम हटाया. मामले में महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है