कंपनी के कर्मी ने ही रची थी लूट की साजिश, तीन बदमाश धराये

काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी केवारा मंदिर के पास से बीते 24 जून को हिंदुस्तान लीवर कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 3.10 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:04 PM

काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी केवारा मंदिर के पास से बीते 24 जून को हिंदुस्तान लीवर कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 3.10 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट का मोबाइल, नकद रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बीते 24 जून को काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी केवारा मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने लालगंज से सामान डिलीवरी कर तथा पैसा कलेक्शन कर मैजिक वैन से हाजीपुर लौट रहे हिंदुस्तान लीवर कंपनी के कर्मचारी से तीन लाख 10 हजार रुपये तथा मोबाइल की लूट हुई थी. इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी स्व राम कैलाश चौधरी के पुत्र राकेश कुमार ने काजीपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में काजीपुर थाने के पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने लूटी गयी राशि से 54 हजार 710 रुपये नकद तथा कर्मचारी का मोबाइल भी बरामद किया. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version