Loading election data...

hajipur news. आरपीएफ ने अभियान चलाकर 28 लोगों को किया गिरफ्तार

आरोपितों के विरुद्ध जीआरपी थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:10 PM

हाजीपुर. वरीय अधिकारी के निर्देश पर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ लगातार जांच अभियान चला रहा है. अभियान के दौरान आरपीएफ ने कुल 28 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आरपीएफ ने सभी के विरुद्ध जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस दौरान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया समेत सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामानों एवं अन्य सामानों की जांच कर सुरक्षित यात्रा करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलायी गयी. जानकारी के अनुसार रेलवे यात्रियों के सुरक्षित एवं सुगम यात्रा को लेकर आरपीएफ कमांडेंट अमिताभ के निर्देश पर आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या एक से लेकर पांच तक सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों के सामानों की जांच की गयी. अभियान के दौरान आरपीएफ ने अवैध वेंडर, बिना किसी वैध पास के महिला बोगी में घुसी यात्री, दिव्यांग बोगी में यात्रा करने वाले तथा बिना किसी काम के स्टेशन परिसर में घूमने के आरोप में 28 लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद रेल न्यायालय सोनपुर में प्रस्तुत किया, जहां कई लोगों को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. वहीं, कई लोगों को जेल भेज दिया गया है. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. अभियान के दौरान लोगों को बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाने-पीने का कोई भी सामान का आदान प्रदान न करें. ट्रेन के दरवाजे पर बैठ कर यात्रा न करें. स्टेशन परिसर में किसी प्रकार का संदिग्ध बैग, खिलौने या अन्य सामान दिखने पर तत्काल रेलवे के पदाधिकारी, आरपीएफ या जीआरपी को इसकी सूचना दें. खासकर रात के समय ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए किसी भी वाहन के किराये पर लेने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें. वाहन का नंबर आदि नोट कर अपने पास रख लें. महिलाओं को बताया गया कि यात्रा के दौरान बच्चों को रेलवे द्वारा अधिकृत किये गये स्टॉल से ही कोई सामान खरीद करदें. इस दौरान पुलिस ने स्टेशन के टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म के बाहरी छोड़ आदि स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version