hajipur news. आरपीएफ के ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के दौरान तीन पॉकेटमार महिला गिरफ्तार
तीनों महिला पॉकेट मार के पास से पुलिस ने सोने के आभूषण, नकद रुपए, मोबाइल व पॉकेट, पर्स काटने में उपयोग किए जाने वाले ब्लेड बरामद किया है
हाजीपुर. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ ने हाजीपुर प्लेटफार्म संख्या 2 तथा 3 के बीच निर्माणाधीन फूट ओवर ब्रिज के पास से पॉकेटमार गिरोह के तीन महिला को गिरफ्तार किया है. तीनों महिला पॉकेट मार के पास से पुलिस ने सोने के आभूषण, नकद रुपए, मोबाइल व पॉकेट, पर्स काटने में उपयोग किए जाने वाले ब्लेड बरामद किया है. आरपीएफ ने तीनों महिला पॉकेटमारों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जीआरपी के हवाले कर दिया है. जीआरपी तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रेल न्यायालय सोनपुर में प्रस्तुत करने की कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने शनिवार की शाम बताया कि आरपीएफ के उप निरीक्षक नरसिंह यादव, अपराध आसूचना शाखा सोनपुर के उप निरीक्षक अमरेश कुमार एवं पुलिस बल के साथ यात्री सुरक्षा एवं यात्री समानों की चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 के पास निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज के पास गाड़ी संख्या 18181 के सामान्य कोच में चढ़ने के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए संदिग्ध गतिविधि करते तीन महिलाओं को देखा गया. बताया गया कि पुलिस ने तीनों महिलाओं को रोक कर पूछताछ की तो तीनों ने पुलिस को स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिसके बाद महिला पुलिस बल के सहयोग से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिलाओं की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने ब्लेड, सोने के आभूषण, एक मोबाइल तथा 3650 रुपए नकद बरामद किया गया. तीनों की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के जढूआ पुल के नीचे निवासी रंगबाज उर्फ सौरभ की पत्नी नेहा देवी, हंस बाबू की पत्नी ज्योति देवी तथा बिरजा की पुत्री जंजना उर्फ पिंकी कुमारी के रूप में हुई है. तीनों महिलाओं से उनका स्थाई पता पूछने पर उनके द्वारा अपना स्थाई पता नहीं बताया गया. बताया कि गिरफ्तार महिलाओं से सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ने बताया कि हम तीनो एक जगह कही स्थिर नहीं रहते है. हमलोग का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है. विभिन्न रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने व उतरने वाले खासकर महिला यात्रियों से भीड़ का फायदा उठाकर उनके पास रखे मनी पर्स, बैग या पॉकेट से रुपए तथा समान तथा महिला यात्रियों के पहने हुए आभूषण की चोरी तथा पॉकेटमारी करते हैं. बरामद नगद पैसा एवं आभूषण के संबंध में बताया कि पूर्व में रेल यात्रियों से चोरी तथा पॉकेटमारी किया गया है. ब्लेड का प्रयोग यात्रियों के पॉकेट तथा बैग आदि काटने के लिए रखें हैं. ट्रेनों में चोरी तथा पॉकेटमारी करने आये थे लेकिन पुलिस ने चोरी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. महिलाओं एवं जब्त सामान को जीआरपी हाजीपुर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. जीआरपी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है