वैशाली में सीएसपी संचालक के कर्मी से “2.30 लाख की लूट

लंगड़ीपाकर-अंबारा मुख्य मार्ग पर वैशाली थाना क्षेत्र के चकमंसूर गांव के समीप शुक्रवार को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक के स्टाफ से दो लाख 30 हजार रुपये लूट लिया और वहां से भाग निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:32 PM
an image

वैशाली. लंगड़ीपाकर-अंबारा मुख्य मार्ग पर वैशाली थाना क्षेत्र के चकमंसूर गांव के समीप शुक्रवार को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक के स्टाफ से दो लाख 30 हजार रुपये लूट लिया और वहां से भाग निकले. इस घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना की सूचना पर लालगंज एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. इस संबंध में एसबीआइ के सीएसपी संचालक वैशाली थाना के दाउदनगर निवासी अरुण साह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सीएसपी का स्टाफ केशोपुर निवासी नीतीश कुमार उनके घर आया था. वहां से बैग में दो लाख 30 हजार रुपये बैग में लेकर मंसुरपुर स्थित सीएसपी के लिए निकला था. जैसे ही वह लंगड़ीपाकर-अंबार मुख्य मार्ग पर चकमंसूर गांव के समीप पहुंचा कि पीछे से ओवरटेक कर दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने उसकी बाइक को रोक लिया. बाइक रोकते ही अपराधियों ने कर्मी के ऊपर पिस्टल तान दी और उसके कंधे पर टंगा रुपयों से भरा बैग लूट कर चांदनी चौक की ओर भाग निकले. बताया जाता है कि इस दौरान अपराधियों ने कर्मी के साथ लप्पर-थप्पड़ भी की. अपराधियों के भागने के बाद कर्मी ने घटना की सूचना संचालक को दी. संचालक ने इसकी सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे लालगंज एसडीपीओ ने भी काफी देर तक मामले की जांच की. इस मामले में लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि वैशाली में सीएसपी के कर्मी से दो लाख 30 हजार रुपये लूट की शिकायत मिली है. पुलिस को इसकी सूचना काफी देर से दी गयी थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल व उनके भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version